Dhanbad News: बीबीएमकेयू में सोमवार को आयोजित पीजी सेमेस्टर-तीन की जूलॉजी (ओपन इलेक्टिव पेपर नौ- बेसिक बायोटेक्नोलॉजी) की परीक्षा रद्द कर दी गयी.
Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद में सोमवार को आयोजित पीजी सेमेस्टर-तीन (2023-25) की जूलॉजी (ओपन इलेक्टिव पेपर नौ- बेसिक बायोटेक्नोलॉजी) की परीक्षा को विश्वविद्यालय प्रशासन ने रद्द कर दिया है. परीक्षा में गलत प्रश्न पत्र दिये जाने की शिकायत के बाद यह निर्णय लिया गया. परीक्षा के दौरान छात्रों को बॉटनी का प्रश्नपत्र दे दिया गया था. विवि की इस गलती से केवल नौ छात्र ही प्रभावित हुए हैं. यह सभी छात्र पुराने सत्र 2022-24 के विद्यार्थी हैं. वह एनसीएल क्लियर करने के लिए पीजी सत्र 2023-25 के छात्रों के साथ परीक्षा दे रहे हैं.परीक्षा की नयी तिथि घोषित
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस गलती को मानते हुए परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया. साथ ही, नयी परीक्षा तिथि की घोषणा भी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, अब यह परीक्षा सात मार्च 2025 को पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी. इस घटना के बाद छात्रों में नाराजगी देखी गयी. छात्रों इसको लेकर डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी से शिकायत की थी.यूजी सेमेस्टर-5 : आंतरिक परीक्षा अंकों की ऑनलाइन इंट्री की तिथि घोषित
बीबीएमकेयू ने यूजी सेमेस्टर-05 (2022-25/26) के आंतरिक परीक्षा अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि की तिथि घोषित कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, संबंधित महाविद्यालय 27 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल पर अंक दर्ज कर सकते हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल के अनुसार, आंतरिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन दर्ज किये जायेंगे. ऑफलाइन स्वीकार नहीं किये जायेंगे. ऑनलाइन इंट्री के बाद प्राप्त अंक पत्र (पी़डीएफ) डाउनलोड कर प्राचार्य एवं परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर के साथ 20 मार्च 2025 तक परीक्षा विभाग को जमा करना अनिवार्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है