24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: इस माह पीजी ब्लॉक में शिफ्ट हो जायेगा इएनटी विभाग

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीजी ब्लॉक में इएनटी विभाग को शिफ्ट करने की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो जायेगी. अगले सप्ताह से शिफ्टिंग प्रक्रिया शुरू होगी.

धनबाद.

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के पीजी ब्लॉक में इएनटी विभाग को शिफ्ट करने की प्रक्रिया अगले सप्ताह शुरू हो जायेगी. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच के पुराने बिल्डिंग के ऊपरी तल पर इएनटी विभाग संचालित है. विभाग को शिफ्ट करने के लिए गुरुवार को अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया समेत अन्य अधिकारियों ने पीजी ब्लॉक का निरीक्षण किया. इस दौरान पीजी ब्लॉक बिल्डिंग के निचले तल पर स्थित तीन कमरों का चयन इएनटी विभाग के ओपीडी के लिए किया गया है. एक कमरे में ओपीडी, दूसरे में माइनर ओटी व तीसरे कमरे में ऑडियोमेट्री रूम का निर्माण कराया जायेगा. अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने बताया कि ओपीडी समेत माइनर ओटी, ऑडियोमेट्री रूम का निर्माण इसी माह पूरा कर लिया जायेगा. इस माह के अंत तक इएनटी ओपीडी का संचालन पीजी ब्लॉक में शुरू कर दिया जायेगा.

इएनटी के बाद गायनी विभाग पीजी ब्लॉक में होगा शिफ्ट

इएनटी के बाद गायनी विभाग को पीजी ब्लॉक में शिफ्ट करने की योजना है. पीजी ब्लॉक की बिल्डिंग में गायनी विभाग की ओपीडी का संचालन होगा. वही पीजी ब्लॉक परिसर स्थित दूसरी बिल्डिंग में गायनी की इंडोर सेवा संचालित करने की योजना है. वर्तमान में एसएनएमएमसीएच की पुरानी बिल्डिंग में ऑब्स एंड गायनी का संचालन हो रहा है.

पुरानी बिल्डिंग में ऑब्स विभाग का होगा संचालन

अस्पताल प्रबंधन के अनुसार गायनी विभाग को एसएनएमएमसीएच के समीप बने पीजी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा. वहीं वर्तमान में एसएनएमएमसीएच की पुरानी बिल्डिंग में संचालित ऑब्स विभाग पूर्व की तरह यहां काम करेगा. इसमें गर्भवती व प्रसूता से संबंधित मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा सुविधा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel