Dhanbad News: जिले के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में सीटों में सत्र 2026-27 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. लेकिन आरटीई के तहत सत्र 2025-26 के लिए बीपीएल कोटा के तहत नामांकन की प्रक्रिया अब भी अधूरी है. निजी स्कूलों में फरवरी से फाइनल परीक्षा शुरू हो जायेगी. नामांकन लेने वाले बच्चों को एक से दो माह की पढ़ाई के आधार पर ही फाइनल परीक्षा में शामिल होना होगा. अधिकांश निजी स्कूलों में अगले शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
प्रचार-प्रसार के अभाव में कई विद्यालय में आवेदन नहीं
जिले के निजी विद्यालय के 25 प्रतिशत सीटों पर आरटीइ के तहत बीपीएल कोटा से नामांकन की प्रक्रिया में शहर के निजी विद्यालयों में आवेदन आते हैं. आवेदनों को छांटना पड़ता है. लेकिन ग्रामीण इलाकों के निजी विद्यालयों में आवेदनों की संख्या बहुत अच्छी नहीं है. कुछ विद्यालयों में एक भी आवेदन नहीं आये हैं. ऐसे में वहां की 25 प्रतिशत सीटें ऐसे ही खाली रह जायेंगी. आवेदन नहीं आने के पीछे निजी विद्यालयों द्वारा प्रचार-प्रसार नहीं होना भी बड़ा कारण है. नियम के अनुसार निजी विद्यालयों को आरटीइ के तहत होने वाले नामांकन की जानकारी डिस्प्ले बोर्ड में रखना है. साथ ही छह किलोमीटर के एरिया में इसका प्रचार-प्रसार करना है. ताकि लोगों को निशुल्क नामांकन व पढ़ाई की जानकारी हो पाये.
1500 से अधिक सीटों पर होना है नामांकन
जिले के 76 निजी विद्यालयों में 1500 से अधिक सीटों पर नामांकन होनी है. नर्सरी में 870 सीटें, प्रेप में 290 व कक्षा एक में 340 सीटें. यह पहली बार है, जब इतनी अधिक संख्या में बीपीएल छात्रों के लिए सीटें आरक्षित की गयी हैं. आये हुए आवेदन की स्क्रूटनी कर चयन सूची में 770 बच्चों को शामिल किया गया.
सीटें खाली रहने पर स्कूल की जवाबदेही होगी तय
जिला शिक्षा विभाग की ओर से नये सत्र में नामांकन के लिए फरवरी माह से आवेदन लेने की तैयारी चल रही है, ताकि इस बार नामांकन की प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके. जिला शिक्षा अधीक्षक सह आरटीई के नोडल पदाधिकारी आयुष कुमार ने बताया कि निजी विद्यालयों की जिम्मेवारी होगी कि वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करे. साथ ही स्कूलों में आरटीइ के तहत नामांकन की जानकारी बोर्ड पर लगानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

