Dhanbad News: झरिया मेन रोड स्थित श्री कृष्णा मेडिकल हॉल के मालिक संतोष कुमार साव ने अपने कर्मी सुमित व अन्य पर लगभग 20 लाख रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाते हुए झरिया थाना में शिकायत की है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. श्री साव ने शिकायत में कहा है कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कुस्तौर बीएनआर नदी धौड़ा निवासी सुमित साव ने उसकी दुकान से 15 से 20 लाख रुपये की दवा, सामग्री व नकदी चोरी करने का आरोप लगाया है. सुमित उनकी दुकान में दो साल से काम कर रहा था. वह महंगी दवाइयां चोरी कर रहा था. बाद में फर्जी पेटीएम बनाकर ग्राहकों से पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लेता था. दुकान में दवा स्टॉक एवं पैसा शॉट होने पर दुकान मालिक का छोटे भाई से झगड़ा होने लगा. इसके बाद छोटा भाई में दुकान में बैठने लगा. इसी क्रम में आरोपी सुमित साव ने डेढ़ लाख का आइफोन खरीदा. इससे दुकान मालिक को शक हुआ. उसके बाद सुमित पर नजर रखने लगा. सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि सुमित अपने कई सहयोगियों के साथ दुकान में रखी महंगी दवा की चोरी करता था. दो साल में उसने 15 से 20 लाख रुपये का चूना लगा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

