रमजान के अंतिम दिन चांद का दीदार हुआ. सोमवार को ईद मनायी जायेगी. ईद से एक दिन पूर्व रविवार को लोग सुबह से ही पर्व की अंतिम तैयारी में जुटे रहे. लोगों ने रविवार को रमजान के पाक महीना का आखिरी रोजा रखा. चांद रात पर जमकर खरीदारी की. पुराना बाजार, वासेपुर व झरिया में जबरदस्त भीड़ थी. पूरी रात खरीदारी होती रही. रविवार को सुबह से ही बाजार में ईद पर्व को लेकर काफी चहल पहल रही. लच्छा व सेवईयां की खूब खरीदारी हुई.
इत्र, टोपी का बाजार रहा गुलजार :
इत्र, टोपी का बाजार भी गुलजार रहा. चूड़ी, लहठी की दुकानों में महिलाओं की अच्छी भीड़ देखी गयी. जूता-चप्पल की दुकानों में भी भीड़ थी. ईद में नया कपड़ा पहनने की परंपरा है. लिहाजा लोगों अपनी जेब के अनुसार खरीदारी की. चिकनकारी सर्ट, कुर्ता, कुर्ती, साफा, रुमाल की खासी डिमांड थी. चांद मार्का लूंगी व गंजी की खूब बिक्री हुई. पूरे जिले में ईद का लगभग 30 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है