Dhanbad News: मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिरामिक फैक्ट्री के पास रविवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर होने से डीवीसीकर्मी चंद्र प्रकाश (50) व उनकी पत्नी बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गापुर रेफर कर दिया. चंद्र प्रकाश के शरीर व पैर में चोट लगी है, जबकि उनकी पत्नी का एक पैर टूट गया है. लोगों ने बताया कि चंद्र प्रकाश अपनी पत्नी के साथ बाइक से कुमारधुबी से मैथन अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में मैथन से कुमारधुबी की ओर तेज रफ्तार से जा रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी. घटना में दूसरी बाइक पर दो युवक भी मालूम रूप से जख्मी हो गये. डीवीसीकर्मी चंद्र प्रकाश मैथन एरिया तीन में रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

