Dhanbad News: मैथन में डीवीसी राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने शुक्रवार को एचपी कॉन्फ्रेंस हॉल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि भूषण त्यागी, हास्य व्यंग्यकार के नाम से प्रसिद्ध सुनील कुमार टांग तथा लखनऊ के हास्य कवि प्रमोद पंकज सहित कई कवियों ने हिस्सा लिया.
कविता हमें सार्थक संदेश देती है : दिलीप कुमार
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कवियों का स्वागत करते हुए कहा कि मानव जीवन में कविता का एक महत्वपूर्ण योगदान होता है. सुख-दुख में हर व्यक्त कविता भजन गुनगुनाते रहते हैं. कविता हमें एक सार्थक संदेश देती है. पैरोडी कर प्रमोद पंकज ने कई फिल्मों गीत पर आधारित अपने पैरोडी से डीवीसीकर्मियों को खूब हंसाया. सुनील कुमार टांग ने अपने चुटीले व्यंग्य से लोगों को प्रभावित किया. वरिष्ठ कवि पंडित भूषण त्यागी ने अपने ओजस्वी वाणी में उच्च पूर्ण गीतों तथा जैन गीतों से वाही वाही लुटी. मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक अनिल कुमार झा, आनंद मोहन प्रसाद, वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव, महाप्रबंधक सुरेंद्र साहू, सुरेंद्र प्रसाद, प्रवीण चांद, राकेश कुमार सिन्हा, रोबिन मंडल तथा विश्व मोहन गोस्वामी, संजय चौधरी सहित काफी संख्या में कर्मी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समन्वय हिंदी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक शैलेश गुप्ता ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

