Dhanbad News: धनबाद. सड़क दुर्घटनाओं पर रोक और गोविंदपुर में लग रहे जाम की समस्या के स्थायी समाधान को लेकर डीएसपी (यातायात) अरविंद कुमार सिंह ने शनिवार को गोविंदपुर एनएच का निरीक्षण किया. उन्होंने एलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आम जनता को अनावश्यक परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुचारू रखना प्राथमिकता है. उन्होंने टुंडी मोड़ के पास चल रहे रिपेयरिंग कार्य का भी जायजा लिया और विभागीय इंजीनियरों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत में देरी से जाम की समस्या बढ़ती है, इसलिए समयबद्ध तरीके से काम पूरा करना आवश्यक है. निरीक्षण के दौरान डीएसपी अरविंद कुमार सिंह नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों से भी मिले और क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर सुझाव लिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और जाम की समस्या का समाधान संभव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

