11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DHANBAD NEWS : पीजी सत्र 2022 -24 में बेटियों का दबदबा, 26 में से 23 विभागों में हुईं टॉपर

बीबीएमकेयू. एसएसएलएनटी की छात्राएं कॉमर्स, इतिहास और पॉलिटिकल साइंस विभाग में हुईं टॉपर, तीन विभागों में लड़के हुए टॉपर

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय पीजी सत्र 2022-24 की परीक्षा में बेटियों का दबदबा रहा है. विवि द्वारा जारी किये गये रिजल्ट में 26 विभागों में से 23 की टॉपर छात्राएं हैं. इनमें से 20 टॉपर विवि पीजी विभाग की हैं. जबकि तीन विभागों की टॉपर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पीजी विभागों की छात्राएं हैं. वहीं केवल तीन विभागों में लड़के टॉपर हुए हैं. पीजी मैथमेटिक्स विभाग की छात्रा अंजलि प्रकाश विवि टॉपर हुई है. अंजलि को कुल 1414 अंक प्राप्त हुए हैं. जिन विभागों में लड़के टॉपर हुए हैं, उनमें संस्कृत, फिजिक्स और जियोलॉजी शामिल है. इन तीनों विभाग के टॉपर विवि पीजी विभाग के छात्र हैं. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राएं कॉमर्स कॉमर्स, इतिहास और पॉलिटिकल साइंस विभाग में हुई टॉपर हुई है. शेष सभी विभागों के टॉपर विद्यार्थी विवि पीजी विभाग के विद्यार्थी हैं.

टॉपर को मिलेगी सीएम फेलोशिप :

विवि के टॉपर छात्र व छात्राओं को 12 महीने तक मुख्यमंत्री फेलोशिप मिलेगी. फेलोशिप के रूप में टॉपर छात्रों को एक वर्ष के लिए प्रति माह 15 हजार रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही टॉपर विद्यार्थियों को इस दौरान अपने-अपने विभागों में क्लास लेने का भी मौका दिया जायेगा. अगर टॉपर छात्र फेलोशिप लेने से इंकार करेगा, तब उनके स्थान पर सेकेंड टॉपर को यह फेलोशिप दी जायेगी.

पीजी विभागों के टॉपर

विभाग संस्थान विद्यार्थी प्राप्त अंकबांग्ला पीजी विभाग ब्यूटी चट्टराज 1152बॉटनी पीजी विभाग रूपा कुमारी 1200कमेस्ट्री पीजी विभाग अनुराधा कुमारी 1186

कॉमर्स एसएसएलएनटी सलोनी यादव 1246कंप्यूटर साइंस पीजी विभाग पूर्णिमा कुमारी 1233

इकोनॉमिक्स पीजी विभाग कुमारी इशा 1258इंग्लिश पीजी विभाग सुरभी कुमारी 1194

इंवायरमेंट साइंस पीजी विभाग रूचि चौधरी 1204भूगोल पीजी विभाग अदिति सिंह 1181

जियोलॉजी पीजी विभाग सिद्धार्थ गौतम 1271हिन्दी पीजी विभाग प्रिया कुमारी 1150

इतिहास एसएसएलएनटी प्रेक्षा वर्मा 1199होम साइंस पीजी विभाग सविता कुमारी 1240

लाइफ साइंस पीजी विभाग शालिनी सिंह 1314मैनेजमेंट स्टडीज पीजी विभाग तनुश्री भट्टाचार्यजी 1279

मास कम्युनिकेशन पीजी विभाग अंजली कुमारी 1290मैथेमेटिक्स पीजी विभाग अंजली प्रकाश 1414

फिलॉसफी पीजी विभाग राधिका कुमारी 1190फिजिक्स पीजी विभाग विशाल कुमार 1287

पोलिटिकल साइंस एसएसएलएनटी श्रुति कुमारी 1212साइकोलॉजी पीजी विभाग निक्कू कुमारी 1342

संस्कृत पीजी विभाग अमित कुमार मंडल 1273सोशोलॉजी पीजी विभाग मिली कुमारी 1102

ऊर्दू पीजी विभाग शबाना परवीन 1207वोकल म्यूजिक पीजी विभाग सिमरन चौहान 1163

जूलॉजी पीजी विभाग मेहर नाज 1302

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel