Dhanbad News : धनबाद जिला कुश्ती संघ की ओर से डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस अवसर पर प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कुश्ती को केवल खेल नहीं, बल्कि संस्कृति,अनुशासन और परिश्रम की पहचान बताया. संघ के अध्यक्ष शुभाशीष राय ने कहा कि संघ का उद्देश्य जिले के खिलाडियों को उचित मंच प्रदान करना है. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों और क्लबों के पहलवानों ने विभिन्न भार वर्ग में उत्साहपूर्वक भाग लिया. अंत में सभी विजेताओं और उप विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सचिव ने जिला कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

