पुटकी.
साउथ बलिहारी बस्ती स्थित लाल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को धुरिया क्लब बलिहारी ने जीत इलेवन क्लब धोबनी को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. मैन ऑफ द मैच का खिताब परथी कोरा को मिला. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जैक को दिया गया. संघर्ष क्लब बलिहारी की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम महतो ने विजेता टीम को 50 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी तथा शीला देवी ने उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मौके पर ग्राम प्रधान भारत भूषण महतो, जेठू महतो, प्रीतम महतो, बंटी, प्रदीप महतो, दीपक महतो, अजीत महतो, बजरंग महतो, क्रांति रजवार, तरुण रवानी, शिवम महतो, जीतू महतो, सूरज महतो, गोपी महतो, विष्णु दास, अनिल महतो, शंभू महतो, निलेश महतो आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

