10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद स्टेशन का होगा आधुनिकीकरण : डीआरएम

Dhanbad News: मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

Dhanbad News: मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देशDhanbad News: धनबाद रेलवे स्टेशन के आगामी पुनर्विकास कार्यों एवं प्रस्तावित विकास योजनाओं को लेकर मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र ने बुधवार को स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, यात्री प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया तथा अन्य यात्री सुविधाओं एवं सुरक्षा का अवलोकन किया. उन्होंने स्टेशन क्षेत्र की स्वच्छता, यात्री सुरक्षा, सुलभ गतिशीलता एवं संरचनात्मक सुधारों से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पुनर्विकास कार्यों के दौरान यात्री सुविधाओं, सौंदर्यीकरण, स्वच्छता तथा आधुनिक अवसंरचना पर विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि धनबाद स्टेशन को एक आधुनिक स्टेशन के रूप में विकसित किया जा सके. इस दौरान मंडल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट का होना है काम

धनबाद स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप प्रदान करने तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा एवं माल लदान को गतिशीलता प्रदान कराने की दिशा में मल्टी-ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के तहत रेल लाइनों का विस्तार किया जायेगा. स्टेशन क्षेत्र का विस्तार एवं इस परियोजना से रेल यातायात क्षमता में वृद्धि होगी तथा परिचालन और समय पालन में सुधार होगा.

यात्रियों की सुविधाओं का होगा विस्तार

धनबाद स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों में कई विकास कार्य होने हैं. इसमें गया पुल का चौड़ीकरण, जिससे आवागमन और सुगमता बढ़ेगी. नये कोचिंग डिपो का निर्माण, जिससे ट्रेनों के रखरखाव और नयी गाड़ियों के समावेशन में सुविधा होगी. स्टेशन परिसर में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण से यात्री गतिशीलता और सुविधा में व्यापक सुधार होगा. इनके अतिरिक्त, स्टेशन पर विस्तृत एवं आरामदायक प्रतीक्षालय, अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था, एवं सौंदर्यपूर्ण परिसर जैसी सुविधाओं के माध्यम से धनबाद स्टेशन को एक आधुनिक, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रेलवे केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel