धनबाद.
अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने व पुलिसिंग को अपग्रेड करने के लिए धनबाद पुलिस वायरलेस सेट से सुसज्जित होगी. फरवरी माह के अंत तक धनबाद पुलिस को दो सौ नये वायरलेस सेट मिल जायेंगे. इससे पुलिस विभाग का आंतरिक सूचना तंत्र और सुदृढ़ होगा. वायरलेस सेट बीसीसीएल अपने सीएसआर फंड से मुहैया करा रही है. सभी वायरलेस सेट को कंट्रोल रूम से जोड़ने की योजना है.शहरी क्षेत्र पर रहेगा फोकस
वायरलेस सेट खास कर धनबाद थाना, बैंक मोड़, धनसार, भूली ओपी, सरायढेला थाना, गोविंदपुर थाना और बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लिए मंगाये जा रहे हैं. इन्हें पेट्रोलिंग गाड़ी के साथ-साथ टाइगर जवानों को भी उपलब्ध कराया जायेगा.30 बाइक से होगी शहर की पेट्रोलिंग
धनबाद पुलिस को 30 बाइक भी मिल रही है. इनसे शहर में बाइक पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी. वर्तमान में तैनात टाइगर जवानों के अलावा मिल रही नयी 30 बाइकों से 60 जवान पेट्रोलिंग करेंगे. इससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होगी. एसएसपी धनबाद एचपी जनार्दन ने बताया कि वायरलेस सेट व बाइक मिलने के बाद पुलिसिंग की रफ्तार बढ़ेगी. एक साथ सभी को सूचना देने के अलावा अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है