Dhanbad Rain| धनबाद, सुमन सिंह : धनबाद के कतरास कोयलांचल में रात भर हुई बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया. नेशनल हाईवे पर अंडरपास में भी पानी जम गया. बोकारो-राजगंज मुख्य मार्ग (NH-32) के गौशाला पुल के नीचे पानी जम जाने की वजह से कई वाहन फंस गये थे. सुबह में छोटी गाड़ियों ने पानी से गुजरने की बजाय रास्ता बदलना उचित समझा. बड़ी गाड़ियां भी बेहद सावधानी से गुजरीं. बाईक वाले अपनी बाईक को धकेलते हुए अंडरपास के दूसरी ओर पहुंचे.
इसी अंडरपास के पास सोमवार की रात एक तेल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. चालक बाल-बाल बच गया. इसकी वजह से इस रास्ते से वाहनों का आवागमन बाधित हो गया. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गयी. प्रशासन की पहल पर वाहनों को दूसरे रास्ते से भेजा गया. तब जाकर सुबह तक स्थिति सामान्य हो पायी. दूसरी तरफ, अंडरपास में 3-4 फुट तक पानी जम गया, जिसकी वजह से वाहन चालक उसे पार करने में डर रहे थे. देखें ये वीडियो.
इसे भी पढ़ें
संविधान संशोधन पर मुहर आज, 38 साल बाद बदलेगा झामुमो अध्यक्ष, शिबू सोरेन की जगह लेंगे हेमंत
Jharkhand Weather: रांची में मौसम की मार, 2 विमान डायवर्ट, 5 देर से आये