33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: हाथी पीड़ित ग्रामीणों ने कम मुआवजा लेने से किया इंकार, लौटे अधिकारी

Dhanbad News: तोपचांची प्रखंड की पावापुर पंचायत अंतर्गत बरगोड़ा के ग्रामीणों ने हाथी के हमले से हुए नुकसान के बदले कम मुआवजा लेने से इंकार कर दिया है. ग्रामीणों ने उचित मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

तोपचांची प्रखंड की पावापुर पंचायत अंतर्गत बरगोड़ा के ग्रामीणों ने हाथी के हमले से हुए नुकसान के बदले कम मुआवजा लेने से इंकार कर दिया है. ग्रामीणों ने उचित मुआवजा नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इधर, पीड़ितों की शिकायत पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विभाग को पत्र लिख कर जांचोपरांत उचित मुआवजा देने की हिदायत दी है.

फसलों को किया था नष्ट, कई लोगों को घायल कर दिया था

ग्रामीणों ने बताया कि 16 जुलाई 2024 को हाथियों के झुंड ने गांव में फसलों को नष्ट किया था. हाथियों के हमले से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गये थे. अहमद हुसैन को करीब तीन लाख, पार्वती देवी को बीस हजार का नुकसान हुआ था. उसकी घायल बेटी का इलाज कराने में करीब पांच हजार रुपये खर्च हुए थे. जसवा देवी को मकान तथा क्षतिग्रस्त सामान समेत करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ.

बहुत कम दिया जा रहा था मुआवजा

वन विभाग के कुछ अधिकारी 11 अप्रैल को बरगोड़ा पहुंचे

अधिकारी अहमद हुसैन को 26 हजार, जसवा देवी को सात हजार तथा पार्वती देवी को दो हजार का मुआवजा दे रहे थे, जिसे ग्रामीणों ने लेने से इंकार कर दिया. उसके बाद अधिकारी लौट गये. नेमिया देवी, रोहणी देवी, पार्वती देवी तथा खेमचंद राय को भी नुकसान हुआ. लेकिन उनलोगों ने बताया कि हमलोगों को एक रुपये का मुआवजा भी नहीं मिला. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे.

क्या कहता है वन विभाग

वन विभाग तथा अंचल कार्यालय ने संयुक्त रूप से क्षति का आकलन किया. सरकारी प्रक्रिया के तहत उक्त आकलन के अनुसार मुआवजा तय किया गया है. कई पीड़ित ग्रामीणों ने आवश्यक कागजात तक नहीं दिया है. ग्रामीणों ने मुआवजा की राशि को कम बता कर लेने से इनकार कर दिया है. रामबाबू कुमार, रेंजर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel