संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार ने वरीय डाक अधीक्षक को आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि कर्मचारियों का उत्पीड़न बंद कर और उनके हित में कार्य किया जाये. बैठक में कर्मचारियों ने 12 मांगे रखीं, इनमें सीजीएचएस के तहत सभी को स्वास्थ्य कार्ड सुविधा, जर्जर डाक भवनों का नवीनीकरण या स्थानांतरण, महिला कर्मियों हेतु शौचालय, उपडाकपालों को वित्तीय अधिकार बहाली, झरिया उपडाकघर के नये भवन के प्रस्ताव, आदि मांगों पर चर्चा हुई. मौके पर उपाध्यक्ष आशीष कुमार गुप्ता, केन्द्रीय सीएचक्यू कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार वर्मा, सहायक सचिव कुणाल कुमार, सहायक सचिव विपिन कुमार चन्द्रा, सहायक सचिव अजय कुमार, कोषाध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार रजवार, संगठन सचिव कन्हैया, संगठन सचिव राजकुमार हेम्ब्रम कार्यकारिणी पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

