सोमवार को तेज हवा और बारिश से जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र के कनेक्शन की गड़बड़ी से विद्युतापूर्ति ठप हो गयी. इससे 12 व 9 एमजीडी प्लांट में जल भंडारण कार्य नहीं हो सका. इससे झरिया, पुटकी व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को जलापूर्ति ठप रही. फलत: आम लोगों को जल संकट की मार झेलनी पड़ी. विदित हो कि सोमवार को जामाडोबा विद्युत सब स्टेशन से ट्रीटमेंट प्लांट को जाने वाले तार पर डिग्री कॉलेज के निकट पेड़ की डाली टूट कर गिर जाने से तार टूट गया. इससे 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही और जल भंडारण कार्य नहीं हो सका. मंगलवार को विभागीय कर्मियों ने मंगलवार को पेड़ की डाली को हटाकर तार की मरम्मत कर दी तो बिजली आपूर्ति शुरू हो गयी है. संबंधित अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि संयंत्र में बिजली बहाल हो गयी है. 12 व 9 एमजीडी प्लांट में जल भंडारण शुरू हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है