21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : झरिया में 3 लाख रुपए की छिनतई, बेटी की शादी के लिए कृष्णा ने बैंक से निकाले थे पैसे

धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में बुधवार (28 फरवरी) को दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की छिनतई हुई है. बाइक सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना दुःख हरनी मंदिर के समीप हुई.

धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में बुधवार (28 फरवरी) को दिनदहाड़े 3 लाख रुपए की छिनतई हुई है. बाइक सवार दो युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना दुःख हरनी मंदिर के समीप हुई.

बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम

बताया गया है कि बाइक पर सवार होकर आए दो युवक एक व्यक्ति से तीन लाख रुपए छीनकर फरार हो गए. यह शख्स बैंक ऑफ इंडिया बाटा मोड़ से पैसे निकालकर ले जा रहा था.

Also Read : धनबाद : साइबर अपराध से जुड़े झरिया के दो युवक कल्याणेश्वरी में पकड़ाया, कई सामान जब्त

टेंपो से उतरते ही पैसे छीनकर भागे अपराधी

कृष्णा चौधरी अपनी बेटी की शादी के लिए रुपए निकालकर अपने घर कामिनी कल्याण मोहल्ला आ रहे थे. जैसे ही वह टेंपो से उतरे, बाइक पर आए अपराधियों ने उनकी बेटी के हाथ से रुपए से भरा बैग छीन लिया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही झरिया पुलिस

रुपये छीनकर दोनों अपराधी वहां से बाइक से फरार हो गए. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

Also Read : साल 2022 में झारखंड में अपराध के दर्ज हुए 48 हजार से ज्यादा मामले, 4172 केस का हुआ निष्पादन

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel