21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: खूब बरसा धन, धनबाद में 510 करोड़ रुपये का कारोबार

Dhanbad News: बोनस की राशि, जीएसटी में छूट व आकर्षक ऑफर से ग्राहकों का दोगुना था उत्साह

Dhanbad News: धनतेरस पर धनबाद बाजार में खूब धन बरसा. हाल यह था कि खरीदारी के लिए दुकानों और शोरूम में लोगाें की कतार लगी रही. लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. इधर, लोगों को आकर्षित करने के लिए हर सेक्टर में ऑफर दिये गये थे. लोगों ने भी इसका जम कर लाभ उठाया. सबसे अधिक खनखनाहट आभूषण बाजार में दिखी. इसके बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर बूम पर रहा. उत्साह के साथ लोगों ने जमकर खरीदारी की. अनुमानित 510 करोड़ का कारोबार हुआ. शनिवार को दोपहर तक वैसी भीड़ नहीं थी, लेकिन शाम ढलते ही बाजार में भीड़ उमड़ने लगी. चूंकि लोग पहले वाहन, आभूषण व इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की बुकिंग करा चुके थे, लिहाजा उन्हें उतनी परेशानी नहीं हुई. धनतेरस बाजार में सबसे महंगा टोयोटा का ढाई करोड़ का लैंड क्लूजर बिका. हालांकि समय पर शोरूम में गाड़ी नहीं पहुंचने के कारण आज उसकी डिलीवरी नहीं दी गयी. दीपावली में ग्राहक को लैंड क्लूजर की डिलीवरी दी जायेगी. आभूषण बाजार में 40 लाख का डायमंड सेट व नौलखा हार बिका. इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में एलइडी टीवी, डबल डोर फ्रीज व फुल ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन सहित मोबाइल की खूब बिक्री हुई. फर्नीचर बाजार में कॉर्नर सोफा कम बेड व छोटा डाइनिंग टेबल की खूब बिक्री हुई. होम अप्लायंसेज में कुकर, मिक्सी के अलावा कांसा, पीतल व स्टील बर्तन की अच्छी बिक्री हुई. इसके अलावा झाड़ू का बाजार बूम पर रहा.

जीएसटी छूट व ऑफर ने बाजार में फूंकी जान :

जीएसटी छूट व ऑफर ने बाजार में जान फूंक दी. ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज से लेकर बाजार में सस्ता गोल्ड रेट, ऑटोमोबाइल में कंज्यूमर ऑफर, कॉरपोरेट ऑफर, कम ब्याज दर के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस दिया गया. इसके अलावा, नो हाइपोथिकेशन, जीरो डाउन पेमेंट, नो कोस्ट इएमआइ का ऑफर भी मिला. वहीं, इलेक्ट्रॉनिक बाजार में हर खरीदारी पर निश्चित उपहार से लेकर कई ऑफर दिये गये.

सर्राफा बाजार में सबसे अधिक खनखनाहट :

सर्राफा बाजार में सबसे अधिक खनखनाहट थी. एक तो धनतेरस, उस पर लग्न. लिहाजा सर्राफा बाजार में खूब खरीदारी हुई. कुल कारोबार में सबसे अधिक 150 करोड़ रुपये ज्वेलरी बाजार में आये. दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल बाजार रहा. इस सेक्टर में लगभग 125 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. जबकि तीसरे नंबर पर रियल इस्टेट सेक्टर रहा. इसमें 105 करोड़ के कारोबार का अनुमान है. धनबाद के विभिन्न बिल्डरों के पास लगभग 300 डुप्लेक्स, कॉमर्शियल व फ्लैट की बुकिंग हुई है. हालांकि यहां 63 प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हुई. धनबाद रजिस्ट्री कार्यालय में 23 व गोविंदपुर में 40 डीड की रजिस्ट्री हुई.

जितने वाहन एक माह में बिकते हैं, उतने की बिक्री एक दिन में :

धनतेरस पर वाहनों की बिक्री का आलम यह रहा कि बड़े शोरूमों ने पूरे एक माह की वाहन बिक्री एक दिन में कर दी. सुबह सात बजे से ही वाहनों की डिलीवरी शुरू हो गयी थी. ऑटोमोबाइल सेक्टर में कुल 125 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. 1590 फोर व्हीलर व 3800 टू व्हीलर की बिक्री हुई, जबकि स्कूटर में सबसे अधिक 110 सीसी के वाहनों को लोगों ने पसंद किया. यही नहीं, लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पसंद किया.

कंपनी(फोर व्हीलर) बिक्रीमारुति 500महिंद्रा 280हुंडई 200टोयोटा 100रिनोल्ट 50

टाटा 160नोट : कीया व अन्य कंपनियों को मिलाकर लगभग 300 वाहनों की हुई बिक्रीकंपनी (टू व्हीलर) बिक्रीहोंडा 1500हीरो 1000बजाज 400इलेक्ट्रिक वाहन 500टीवीजेड-यामाहा व अन्य 400

छठ पूजा के लिए भी बर्तनों की हुई खरीदारी :

धनतेरस में लोगों ने छठ को लेकर पीतल के बर्तनों की जम कर खरीदारी की. धनबाद में हीरापुर, पुराना बाजार, झरिया सहित विभिन्न इलाकों में बर्तनों की दुकानों पर भीड़ रही. लोगों ने धनतेरस के साथ-साथ छठ पूजा के लिए बर्तनों की खरीदारी की. डिजाइनर बर्तनों के अलावा पीतल के बर्तन की खूब बिक्री हुई. लोगों ने अपनी पॉकेट के अनुसार कुछ न कुछ खरीदारी जरूर की.

तीन करोड़ का बिका झाड़ू :

झाड़ू का बाजार बूम पर रहा. लगभग हर किसी ने झाड़ू जरूर लिया. पुराना बाजार, हीरापुर, स्टील गेट में फूल झाड़ू 60 से 90 रुपये व नारियल झाड़ू 40 से लेकर 50 रुपये पीस बिका. अनुमानित तीन करोड़ का झाड़ू का कारोबार हुआ.

किस सेक्टर में कितना का कारोबार

सर्राफा-150 करोड़

ऑटोमोबाइल : 125 करोड़,रियल एस्टेट : 105 करोड़

इलेक्ट्रॉनिक्स : 60 करोड़

फर्नीचर : 15 करोड़

मिठाई : 20 करोड़

झाड़ू : 03 करोड़

झालर, सजावट सामग्री : 12 करोड़

होम अप्लायंसेज- बर्तन : 18 करोड़

फूल : 03 करोड़

कोटधनतेरस में रियल एस्टेट सेक्टर को नया उम्मीद का द्वार खुला है. धनबाद-बोकारो में उम्मीद से अधिक का कारोबार हुआ. डुप्लैक्स-फ्लैट व कॉमर्शियल मिलाकर सिर्फ 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज ने 98 प्रोपर्टी की बिक्री की. अपनी जमीन, अपना घर व अपना आसमान के कंसेप्ट को लेकर लोग अपने सपनों का घर खरीद रहे हैं. आनेवाले समय में रियल एस्टेट सेक्टर और बूम करेगा.

श्याम पांडेय, एमडी, 99 ग्रुप ऑफ कंपनीजकोटजीएसटी छूट, कॉरपोरेट ऑफर व शोरूम की ओर से दिये जा रहे ऑफर से बाजार बूम पर रहा. एलइडी, डबल डोर फ्रीज व फुल ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की खूब बिक्री हुई. दुर्गोत्सव के अंतिम समय में बीसीसीएल के बोनस का पैसा कर्मचारियों के एकाउंट में आया. लिहाजा धनतेरस का बाजार और बूम किया है. धनबाद जिले में अनुमानित 50 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है.

भावेश टंडन, हरसन इलेक्ट्रॉनिक्सकोटजीएसटी छूट का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखा. पिछले साल से फोर व्हीलर की अधिक बिक्री हुई. अगर कंपनी समय पर गाड़ी उपलब्ध कराती तो आंकड़ा और अधिक होता. जीएसटी छूट के अलावा कॉरपोरेट की ओर से भी ऑफर था. दीपावली तक सिर्फ मारुति 500 गाड़ियों की डिलीवरी देगा. कुछ और बुकिंग है, जो छठ के बाद डिलीवरी दी जायेगी.

सुनील सिंह, महाप्रबंधक, रिलायबल इंडस्ट्रीजकोटसोना-चांदी के भाव तेज होने के बाद भी खरीदारों का उत्साह कम नहीं था. लग्न की खरीदारी लोग धनतेरस में किये. डायमंड सेट, नौ लक्खा हार व लाइट वेट गहनों की खूब डिमांड थी. सोने व चांदी के सिक्के भी धनतेरस पर खूब बिका. बोनस का असर बाजार में दिखा, लोगों ने खुलकर खरीदारी की. पिछले साल से आभूषण का अच्छा कारोबार हुआ.

हरगोविंद अग्रवाल, फ्रेंचाइजी, तनिष्क बैंक मोड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel