22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : डीआरएम से मिला जनसरोकार संस्था का प्रतिनिधिमंडल

Dhanbad News : जर्जर ओवरब्रिज बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी से अवगत कराया

Dhanbad News : धनबाद. बरमसिया और प्रधानखंता रेलवे ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त होने से उत्पन्न परेशानी के समाधान की मांग को लेकर गुरुवार को जनसरोकार संस्था का प्रतिनिधिमंडल रमेश कुमार राही के नेतृत्व में डीआरएम अखिलेश मिश्रा से मिला. इस दौरान डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि प्रधानखंता ओवरब्रिज का निर्माण मात्र तीन वर्ष पूर्व हुआ था, लेकिन उसमें दरार दिख रही है, जो गंभीर चिंता का विषय है. बड़े वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने से लोगों को परेशानी हो रही है. डीआरएम ने कहा कि क्षमता से अधिक भार वाले वाहनों के परिचालन के कारण ओवरब्रिज को नुकसान पहुंचा है. डिजाइन में सुधार के बाद ही भारी वाहनों का आवागमन संभव होगा. वहीं बरमसिया ओवरब्रिज, जो करीब डेढ़ दशक पहले बना था, मरम्मत कार्य के कारण बंद है. इससे रोजाना हजारों यात्रियों को सात-आठ किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. प्रतिनिधिमंडल ने पुराने वैकल्पिक मार्ग को तत्काल खोलने की मांग की. डीआरएम ने बताया कि मरम्मत कार्य के लिए 45 दिन का समय निर्धारित है, लेकिन कार्य की गति बरकरार रही, तो यह 12 दिन पहले ही पूरा हो जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष कन्हैया पांडे, उपाध्यक्ष रंजन महतो और सोनी सरदार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel