Dhanbad News: लगातार बारिश के कारण निरसा-चिरकुंडा जाने वाली सड़क पर जहां तहां पानी जम गया है. सड़कों के किनारे बना नाला जाम हो जाने से सारा पानी सड़क पर जमा हो जा रहा है. उससे जहां-तहां सड़कों पर गड्ढा बन गया है. गड्ढा बन जाने से आने-जाने वाले वाहनों को काफी दिक्क्तों को सामना करना पड़ रहा है. कहीं कहीं इतने बड़े गड्ढे हो गये हैं कि दोपहिया वाहन गिर कर घायल भी हो रहे हैं. बरसात का पानी जम जाने से मुगमा ओवरब्रिज के पहले निरसा की ओर जाने वाला सड़क के बीच नाला का आकार ले लिया है. वहीं कुमारधुबी ओवरब्रिज के नीचे चिरकुंडा की ओर जाने वाले वाइलेन रोड पर जहां तहां गड्ढा बन गया है. चिरकुंडा रेलवे फाटक, चिरकुंडा व नेहरू रोड स्थित रेलवे फाटक के समीप बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. उसके कारण चारपहिया सहित दोपहिया वाहनों को भी काफी दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

