Dhanbad News: मुराइडीह कॉलोनी का रहने वाला था आकाश कुमार, नशे की हालत में चला गया घर सेDhanbad News: बरोरा थाना क्षेत्र की मुराइडीह काॅलोनी से दो माह से गायब युवक आकाश कुमार उर्फ आकाश चौहान का शव शनिवार की सुबह नदी पार जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. आकाश के अपनी ही टी-शर्ट से पेड़ के सहारे फांसी लगाकर आत्मह्त्या कर लेने की बात कही जा रही है. बरोरा थानेदार गंगा सागर ओझा सदलबल घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया.
खोजने पर मां व पत्नी ने पैसे नहीं दिये, तो घर से निकल गया था
शव से काफी दुर्गंध आ रही थी. उसकी स्थिति ठीक नहीं थी. खबर सुनकर रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पहुंचे और वहां पड़ी चप्पल और टी-शर्ट को देख मां रीता देवी ने अपने गायब पुत्र आकाश कुमार के रूप में शव की पहचान की. मृतक के भाइयों ने भी इसकी पुष्टि की. इस मामले में मृतक की मां की शिकायत पर बरोरा पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है. प्रार्थी की शिकायत के अनुसार उसके पुत्र आकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, उसमें किसी पर संदेह या दोष नहीं है. शिकायत में कहा है कि आकाश ने 21 नवंबर शाम को नशे की हालत में मां और पत्नी से पैसे की मांग की थी. पैसे नहीं मिलने से नाराज़ होकर घर से निकल गया था. काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल पाया था. मृतक को पत्नी पारो देवी के अलावा दो छोटी छोटी बच्ची है. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था. मृतक के पिता कोलकर्मी गनोरी चौहान का निधन पहले ही हो चुका है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह शौच गये लोगों ने पेड़ के सहारे लटका हुआ शव देखा. इसकी सूचना कालोनीवासियों को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है