Dhanbad News : धनबाद-गोमो रेल लाइन के निचितपुर रेलवे स्टेशन व कोड़ाडीह फाटक के मध्य मासूम बाबा मजार के समीप रेलवे लाइन किनारे कोड़ाडीह निवासी रितेश रजवार (29) का शव मंगलवार को पाया गया. सूचना पाकर कतरास पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संदेह जताया जा रहा है कि किसी अज्ञात ट्रेन से गिर कर रितेश की मौत हुई होगी. रितेश दो दिन से अपने घर में नहीं गया था. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रितेश की बहन की शादी हाल ही में हुई थी. घर में शादी का उमंग चल रहा था. इधर इस घटना से लोग मर्माहत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

