13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : गोविंदपुर एरिया ऑफिस में धकोकसं ने शुरू किया बेमियादी धरना

Dhanbad News : गोविंदपुर एरिया ऑफिस में धकोकसं ने शुरू किया बेमियादी धरना

Dhanbad News : धनबाद कोलयरी कर्मचारी संघ ने सोमवार को राष्ट्रीय संपत्ति कोयला बचाने एवं मजदूर समस्याओं के निराकरण को लेकर गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय में बेमियादी धरना शुरू किया. धरना से पूर्व विभिन्न कोलियरियों से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता जीएम कार्यालय पहुंचे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि कुछ माह से कंपनी आर्थिक संकट में है. कंपनी के सीएमडी का कहना है की हमारा कोयला बिक नहीं रहा है, जिससे कंपनी में आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है, जबकि कंपनी स्तर पर कोयले की सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ की तैनाती की गयी है. बावजूद कोयले की चोरी हो रही है. संघ मांग करता है कि राष्ट्र की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने, गोविंदपुर क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, श्रमिकों का रविवारीय एवं हॉलिडे कार्य कटौती बंद करने, तिलाटांड़ कॉलोनी मे श्रमिकों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने, कॉलोनियों में गंदगी एवं नाली सफाई कराने, श्रमिकों को यूनिफॉर्म धुलाई भत्ता भुगतान करने, श्रमिकों के नए पहचान पत्र देने, जोगीडीह खदान को चालू करने सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाये. धरना पर केंद्रीय संगठन मंत्री सुशील कुमार सिंह, नुनुमनी सिंह, सुरेश यादव, दिलीप सिंह, सुशील सिंह, फूलचंद्र दसौंधी ,गजेंद्र, गजेन्द्र कुमार, मंतोष तिवारी, गायत्री देवी, तेजलाल प्रसाद, चंद्रशेखर महतो, विजय सिंह, राखाल रजवार, गुल्लू प्रसाद, प्रदूषण नोनियां, श्याम कुमार यादव, बडाबाबू तिवारी, मुनिलाल राणा, संजय कुमार, विजय सिंह, शुभम तिवारी,जोगेंद्र नोनिया, अभिषेक यादव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel