Dhanbad News : डीजीएमएस के डिप्टी डायरेक्टर (इलेक्ट्रिकल) वीरेंद्र प्रताप सिंह गुरुवार को सेंद्रा बांसजोड़ा कोलियरी साइडिंग स्थित सेंट्रल पोल (विद्युत सब-स्टेशन) का निरीक्षण किया. डीजीएमएस अधिकारी वहां धधक रही आग से विद्युत सब स्टेशन को संभावित खतरे को लेकर यहां पहुंचे थे. उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र सेंट्रल पोल को हटाने का निर्देश दिया. क्षेत्रीय व कोलियरी अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सेंट्रल पोल को हटाने की प्रक्रिया चल रही है. भवन का निर्माण होते ही सेंट्रल पोल को हटा दिये जाने की बात कही. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से यह भी जाना कि यदि आग व गैस से जमीन धंस जाती है, तो कितना खतरा हो सकता है. विद्युत सबस्टेशन के नीचे भी आग है. सेंट्रल पोल तो खतरे में था ही कि, वहीं पर प्रबंधन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर कांटा घर का निर्माण करा दिया गया है. सेंट्रल पोल में करीब 70 कर्मी काम करते हैं. सभी मजदूर जान हथेली पर रख कर सहमे हुए ड्यूटी करते हैं. यूनियन प्रतिनिधि करीब तीन साल से सेंट्रल पोल को हटाने की मांग कर रहे हैं लेकिन कोलियरी प्रबंधन द्वारा इस ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है. राकोमयू के केंद्रीय संयुक्त सचिव रवि चौबे ने कहा कि उम्मीद है कि विभाग दूसरी जगह इसे शिफ्ट कर लेंगे. मौके पर डिप्टी डायरेक्टर विरेंद्र प्रताप सिंह के साथ सिजुआ क्षेत्रीय अभियंता लोकेश जैन, कोलियरी अभियंता दीपक बरेट, धीरज कुमार, प्रभारी प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, संजय कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है