नालसा के निर्देश पर वर्ष 2025 के पहले नेशनल लोक अदालत में एक अरब 51 करोड़ 70 लाख 36 हजार 833 रुपये की रिकवरी कर कुल तीन लाख 41 हजार, 440 विवादों का निबटारा कर दिया गया. वहीं दुर्घटना में पति की मौत के बाद बेसहारा हुई सागर देवी को डालसा ने एक करोड़ 42 लाख 60 हजार रुपये का मुआवजा का चेक मौके पर भुगतान कराया. दुर्घटना में सागर देवी के पति की मौत हो गयी थी. चेक मिलने के बाद सागर देवी काफी भावुक हो गईं और कहा कि डालसा ने उन्हें एक नया जीवन दिया है. इसके पूर्व नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन शनिवार को रांची झालसा से ऑनलाइन न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. वहीं धनबाद में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी, उपायुक्त सह डालसा की वाइस चेयरमैन माधवी मिश्रा ने किया. मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, सिटी एसपी अजीत कुमार, अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने संबोधित किया.
14 बेंच का किया गया था गठन :
अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने बताया कि विवादों व मुकदमो के निबटारे के लिए 14 बेंच का गठन किया गया था. इसमें सुलहनीय विवादों का निबटारा किया गया. मौके पर न्यायिक पदाधिकारियों में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय टी हसन, एसएन मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी, रजनीकांत पाठक, कुलदीप, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, सिविल जज आइजेड खान, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पांडेय, रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार, ऋषि कुमार, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन पीयूष कुमार, सर्टिफिकेट ऑफिसर आरएन ठाकुर, स्टेट बैंक के रिजनल मैनेजर निर्मल कुमार, डिप्टी जीएम विकास रंजन पटनायक, बैंक ऑफ इंडिया पवन कुमार भारती डिप्टी जोनल हेड यूको बैंक , कंज्यूमर फोरम की सदस्या शिप्रा डालसा के पैनल अधिवक्ता, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के टीम, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है