Dhanbad News : धनबाद सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा गुरुवार को महेशपुर पंचायत सचिवालय के समीप निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भवन के सभी कमरों की बारीकी से जांच की. इस दौरान संवेदक मौके पर अनुपस्थित पाये गये, इस पर सिविल सर्जन ने नाराजगी जतायी. उन्होंने निर्माण कार्य में जुटे दैनिक मजदूरों से जानकारी ली. मजदूरों ने बताया कि संवेदक किसी जरूरी कार्य से बाहर गये हुए हैं. सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि निर्धारित समय में गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा किया जाए. डॉ विश्वकर्मा ने बताया कि नवंबर माह तक भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा, जबकि दिसंबर के प्रथम सप्ताह में उपस्वास्थ्य केंद्र का संचालन शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने से आसपास की कई पंचायत के लोगों को उपचार की सुविधा आसानी से उपलब्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

