Dhanbad News : महुदा क्षेत्र के भुरूंगिया बीसीसीएल क्वार्टर के लोगों व वहां के ग्रामीणों में एक माह से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. न बीसीसीएल प्रबंधन इस मामले की सुधि ले रहा है और न यहां के नेता को पहल करने में दिलचस्पी है. क्षेत्र में न कोई कारगर चापाकल है और न ही पानी का का अन्य स्रोत. ऐसे में यहां के लोग चिंतित हैं कि बिना पानी के ये होली और रमजान कैसे पार करेंगे. बताया जाता है कि बिजली घर के समीप स्थित वाटर प्लांट के मोटर केबल की चोरी एक माह पहले ही हुई है. तब से लेकर आज तक महज केबल लगाने की समस्या को लेकर पानी नहीं चल पाया है.
क्या कहते हैं लोग
यहां एक महीने से पानी बंद रहने के कारण लोग परेशान हैं. अगल-बगल कोई चापाकल भी नहीं हैं, एक-दो है भी तो अभी बंद पड़ा है. ऐसे में आखिर लोग क्या करें.राजेन्द्र रवानी
(राजू)पिछले एक माह से भुरूंगिया बस्ती, भुरूंगिया 15 क्वार्टर, 64 क्वार्टर, टीचर्स कॉलोनी सहित बीसीसीएल के क्वार्टरों में पेयजल आपूर्ति बाधित है. ऐसे में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.ज्ञानती देवी
एक तो क्वार्टरों के अगल-बगल कोई चापाकल नहीं है. एक-दो चापाकल हैं भी, तो कब से खराब पड़े हुए हैं. ऐसे में एक माह से बीसीसीएल का पानी सप्लाई बंद है. इससे लोग परेशान हैं.रिंकू देवी
यहां बीसीसीएल के पानी की सप्लाई की हालत आये दिन ऐसा ही रहता है. कभी ट्रांसफॉर्मर जल जाने से पानी बंद हो जाता है, तो कभी मोटर जल जाने से पानी की किल्लत होती है.तूती देवी
इस समस्या से लगभग 5000 लोग परेशान हैं. हम महिलाओं को इधर-उधर से तालाब आदि का गंदा पानी लाकर मजबूरन उसका उपयोग करना पड़ रहा है. लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन उदासीन है.संध्या देवी
एक तो गर्मी का समय है, साथ में होली का त्योहार है, जिसमें काफी पानी की जरूरत अधिक रहती है. ऐसे में एक माह से बीसीसीएल प्रबंधन चुप है. यह अन्याय नहीं तो और क्या है.अलकारी देवी
एक तो घर के काम-काज का बोझ है. ऊपर से पानी की इतनी बड़ी समस्या कि कहीं भी एक बूंद पानी नहीं है. होली के त्योहार में क्या होगा, यह सोचकर ही डर सता रहा है.कमला देवी
गांव में एक भी चापाकल सही से चल नहीं रहा है. एक तालाब है तो वह भी बीसीसीएल के सप्लाई पानी के भरोसे है. अब वह भी सूख गया है. पानी में कीड़ा हो गया है.गौरी देवी
होली के बाद ही चल पायेगा पानी : प्रबंधन
इस संबंध में लौहपिट्टी कोलियरी के अभियंता डी बैठा ने बताया कि चोर चानक के अंदर घुसकर केबल काट कर ले गये हैं. साथ ही पानी का ट्रांसफॉर्मर भी खराब हो गया है. केबल की व्यवस्था की जा रही है. एक दूसरा ट्रांसफॉर्मर बनने दिया गया है. होली के बाद ही पानी चल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है