Dhanbad News : कतरास सिनेमा रोड स्थित पंचगढ़ी काली मंदिर में तीन दिवसीय वार्षिक पूजा उत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को महाआरती के साथ महाभंडारा का आयोजन किया गया. देर शाम चले भंडारा में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. सुबह आचार्य प्रदोत्त गोस्वामी व सपन बनर्जी ने मां काली की पूजन कराया. पूजा में कतरास, भटमुड़ना, कैलुडीह, सिजुआ, भेलाटांड़, मलकेरा, सोनारडीह, देवग्राम, रामपुर, सिनीडीह, सलानपुर बस्ती के लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है