धनबाद.
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन (सीपीआर) सप्ताह के तहत शक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम अस्पताल के मेडिसिन विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डॉ एलबी टुडू के नेतृत्व में हुआ. इसका उद्देश्य आम लोगों, मेडिकल छात्रों और स्वास्थ्यकर्मियों को हृदयगति रुकने की स्थिति में जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर की जानकारी व प्रशिक्षण देना था. कार्यक्रम में विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सीपीआर की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. डॉ एलबी टुडू ने बताया कि अचानक किसी व्यक्ति की सांस या हृदय की धड़कन रुक जाने पर त्वरित सीपीआर देने से उसकी जान बचायी जा सकती है. यह प्रक्रिया तब तक जारी रखनी चाहिए जब तक पेशेवर चिकित्सा सहायता उपलब्ध न हो जाये. प्रतिभागियों को मानव शरीर के पुतले पर सीपीआर की व्यावहारिक विधि भी सिखायी गयी. मौके पर मेडिकल छात्र, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कई मरीज व उनके परिजन भी मौजूद थे.हर व्यक्ति को सीखनी चाहिए सीपीआर तकनीक
डॉ टुडू ने कहा कि सीपीआर एक ऐसी तकनीक है जिसे हर व्यक्ति को सीखनी चाहिए. आपात स्थिति में यह किसी की जान बचाने में सहायक साबित हो सकती है. उन्होंने ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

