Dhanbad News : भाकपा माले का नगर सम्मेलन चर्च हॉल स्थित राम लायक सिंह नगर में सोमवार को संपन्न हुआ. छह सदस्यीय अध्यक्ष मंडली के नेतृत्व में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए माले विधायक चंद्रदेव महतो ने कहा कि सिंदरी के लोग पिछले दो दशकों से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. नगरवासियों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए भाकपा माले सार्थक प्रयास करेगी. माले एक भाई और परिवार के सदस्य के रूप में मदद कर उनके दिलों में अपना स्थान बनायेगी. कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरे साल तक जनहित को लेकर संघर्ष का कार्यक्रम दिया गया है. हर क्षण माले कार्यकर्ता जनता के साथ रहेंगे. राज्य समिति सदस्य सुरेश प्रसाद ने कहा कि माले सिंदरी के लोगों के बीच सद्भाव और प्रेम के साथ अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष करेगी. मौके पर दिशोम गुरु के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया.
राजीव मुखर्जी नगर सचिव बनाये गये
मौके पर राज्य कमेटी के सदस्य कार्तिक प्रसाद हाडी के नेतृत्व में 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया. राजीव मुखर्जी को सिंदरी नगर सचिव बनाया गया. संचालन कृष्णा महतो ने किया. सम्मेलन में नकुलदेव सिंह, विमल कुमार, दशरथ ठाकुर, छोटन चटर्जी, सहदेव सिंह. अमर सिंह, पूरण सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

