Dhanbad News : भाकपा (माले) निरसा विधान-सभा क्षेत्र के प्रमुख सदस्यों की बैठक गुरुवार को गुरदास भवन निरसा पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय कमेटी के संयोजक आगम राम ने की. बैठक में मोदी सरकार के फासीवादी व्यवस्था के खिलाफ व देश में बढ़ती बेरोजगारी महंगाई के खिलाफ भाकपा (माले) द्वारा एक जून से महीने भर मजदूर-किसान यात्रा निकालकर जनजागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. आगामी नौ जुलाई को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. 31 मई को नुनुडीह में आयोजित मई दिवस समापन समारोह में भाग लेने का आह्वान किया. बैठक में बादल चंन्द्र बाउरी, टूटुन मुखर्जी, श्रीकांत सिंह, हरेंद्र सिंह, निरंजन गोराई, वंशी सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है