Dhanbad News : भाकपा माले निरसा प्रखंड कमेटी ने सोमवार को निरसा चौक पर चुनाव आयोग का पुतला दहन किया. विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि चुनाव में हो रही धांधली के खिलाफ में तमाम जनता को एकजुट होकर आंदोलन करने की जरूरत है. कहा कि चुनाव आयोग ठोस जवाब देने के बजाय पूरे मामले पर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है. मौके पर माले के वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, टुटुन मुखर्जी, जगदीश शर्मा, मुमताज अंसारी, विश्वनाथ रविदास, मुखिया दिनेश सिंह, सूरज रविदास, सपन गोराई, निरंजन गोराई, कृष्णा सिंह, मनु सिंह, हाशिम अंसारी, मो गुलाम रब्बानी, धीरज, अतिकुर रहमान, रकीब, विवक, आनंद, दीपक, अज़हर, मुन्ना, हरहर आर्या, राजेश मंडल, मौ हासीम, ललन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

