Dhanbad News : डीवीसी पंचेत में ग्रीन वैली रिन्यूअल एनर्जी लिमिटेड द्वारा डीवीसी पंचेत के जीरो प्वाइंट में सोलर पावर प्लांट निर्माण कार्य में सभी नागरिकों को सहयोग करने के लिए विधायक अरूप चटर्जी ने डीवीसी एवं एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप प्रेस वार्ता किया. विधायक श्री चटर्जी ने कहा कि भारत देश 2070 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. कहा कि भारत सरकार के योजना है कि कोयले की जगह सौर, हाइड्रोजन और बैटरी जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर स्विच करने की है. धीरे धीरे थर्मल पावर प्लांट के स्थान पर नवीनीकरण ऊर्जा में बदला जाएगा. कहा की आनेवाले दिनों में नवीनीकरण ऊर्जा राष्ट्र को जरूरत हैं. सुप्रीम कोर्ट में जमीन के बदले मुआवजा के मामले में हजारों की संख्या में विस्थापितों की लड़ाई चल रही हैं. टेलपुल डैम निर्माण कार्य की प्रक्रिया चल रही हैं. पंचेत परियोजना को बचाने के लिए सोलर पावर प्लांट एवं टेलपुल डैम निर्माण करना जरुरी है. ताकि यहां के लोगों को रोजगार मिल सके.
एक हजार करोड़ की सामग्री एक वर्ष से है डंप : प्रोजेक्ट हेड
डीवीसी पंचेत के प्रोजेक्ट हेड अभय श्रीवास्तव ने कहा कि विस्थापितों के आंदोलन के कारण एक हजार करोड़ का मैटेरियल एक साल से पंचेत में डंप किया हुआ हैं. नियोजन के मुद्दे पर बताया कि पेनल लिस्ट के तहत सभी को नियोजन मिल चुकी है. अगर फसल खेत में 72 घंटा तक पानी जमी हुई रहती हैं तो डीवीसी में मुआवजा देने की प्रावधान हैं. मौके पर जीएम सोलर सोनाली प्रसाद, डीजीएम जेबीआरएल मेहताब आलम, डीजीएम डीवीसी सुमेश कुमार, एचआर राजेश साव, साइट मैनेजर तनबीर, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय, टुनटुन सिंह,बलाई महतो, सरबन श्रेष्ठ,विधान मंडल,नमिता महतो, गौर धीवर,अब्दुल रब आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

