Dhanbad News : लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को धनबाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने कतरी नदी व छाताबाद छठ तालाब का जायजा लिया. नगर आयुक्त ने अपने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि हरहाल में पूजा से पहले साफ-सफाई, जमीन का समतलीकरण हो जाना चाहिए. दीपावली में जो भी कचरा नदी व तालाब में जमा होगा, उसे तुरंत हटायें. लाइटिंग की भी व्यवस्था दुरुस्त की जाये. विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि आस्था का पर्व छठ पूजा है. इसलिए प्रत्येक छठ घाट का जायजा लिया जा रहा है. पर्व में कहीं कोई दिक्कत किसी व्रती को ना झेलना पड़े, इसका ख्याल रखा जा रहा है. मौके पर उप नगर आयुक्त शिखा कुमारी, ननि के सिटी मैनेजर शब्बीर आलम, विधायक प्रतिनिधि बबलू बनर्जी, विजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, महेश पासवान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

