Dhanbad News : पर्जन्य बीएड कॉलेज के पीछे की जमीन के सत्यापन के लिए शनिवार को बलियापुर के सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने भौतिक सत्यापन किया. उनके साथ प्रभारी अंचल निरीक्षक नेहा सिंह, अंचल अमीन अंगद पंडित के अलावा ग्रामीण मौजूद थे. इस संबंध में पूछे जाने पर सीओ श्री सिंह ने उपरोक्त जमीन को रैयती जमीन बताया. उन्होंने कागजात के मुताबिक उपरोक्त जमीन पूर्व विधायक इंद्रजीत महतो की पूर्वजों की बतायी. मालूम हो कि कॉलेज के पीछे स्थित उक्त जमीन के बगल आमझर गांव का कब्रिस्तान है. उपरोक्त जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न होने पर शुक्रवार को सीओ श्री सिंह ने दोनों पक्षों को अंचल कार्यालय बुलाया था. उस दौरान भाजपा नेत्री तारा देवी ने अपनी जमीन का दस्तावेज अंचलाधिकारी श्री सिंह को सौंपा था, लेकिन कुछ ग्रामीण उसे अपना बता रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है