21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सीएमडी ने किया एना परियोजना का निरीक्षण

Dhanbad News: इंडस्ट्री कोलियरी मोहल्ला के ग्रामीणों से पुनर्वास के मुद्दे पर की बात

Dhanbad News: बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल मंगलवार को कुसुंडा क्षेत्र अंतर्गत एना आरके आउटसोर्सिंग परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने परियोजना विस्तार के मुहाने पर स्थित इंडस्ट्री कोलियरी मोहल्ला के ग्रामीणों से पुनर्वास के मुद्दे पर बात की. व्यू प्वाइंट से परियोजना का अवलोकन किया. इस दौरान सीएमडी ने स्थानीय अधिकारियों व आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधि को निर्धारित समय पर कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कई कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. परियोजना विस्तार में बाधक इंडस्ट्री कोलियरी मोहल्ला का जायजा लिया.

प्रभावित 15 परिवारों को आवास मुहैया कराने का दिया निर्देश

सीएमडी काफिले के साथ इंडस्ट्री कोलियरी पुराना काली मंदिर पहुंचे. उन्होंने मंदिर में मत्था टेका. कहा : काली मंदिर के आसपास के समीप परियोजना चल रही है. काली मंदिर की शिफ्टिंग के लिए पुजारी से चर्चा की. कहा : बीसीसीएल प्रबंधन इसमें हर संभव मदद करेगा. ग्रामीणों के सुरक्षित पुनर्वास तथा उसमें आ रही समस्या पर वार्ता की. प्रतिनिधि मंडल में शामिल पारस यादव, इंडस्ट्री मुस्लिम पंचायत के सचिव रफी अहमद उर्फ मंटू, सदर मो अख्तर अंसारी आदि ने सीएमडी को बताया कि बीसीसीएल अधिकारियों व आउटसोर्सिंग प्रबंधन के आश्वासन पर करीब 36 परिवारों को धनबाद सुरक्षित स्थान पर बसाना था, लेकिन प्रबंधन द्वारा अब तक 21 परिवारों को ही आवास उपलब्ध कराया है जबकि सभी 36 परिवारों के घरों को डोजरिंग करा दिया गया. अभी भी 15 परिवार आवास के इंतजार में अगल-बगल के लोगों के घर में रहने को मजबूर हैं. उन्हें पहले तत्काल आवास मुहैया कराया जाये. इस पर सीएमडी ने प्रभारी महाप्रबंधक बीके झा को शीघ्र लोगों को आवास मुहैया कराने का निर्देश दिया.

उत्पादन बढ़ाने का निर्देश

मौके पर आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम रवि अग्रवाल, विशाल बाला, शिवम कुमार, ललन तांती, भू-संपदा विभाग व सर्वे टीम के सदस्य उपस्थित थे. वहीं मुस्लिम पंचायत के सदस्य जाबिर अंसारी, सरताज अंसारी, पिंटू अंसारी, रिजवान अहमद, मौसम अंसारी आदि. सीएमडी ने धनसार कोलियरी आउटसोर्सिंग परियोजना का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कंपनी प्रतिनिधि को हर हाल में उत्पादन लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel