31 मार्च तक एप व पोर्टल के माध्यम से अपने शहर की स्वच्छता को लेकर सिटीजन फीडबैक देना था. 25 हजार 989 सिटीजन फीडबैक के साथ राज्यभर में धनबाद नंबर वन हो गया. 13 हजार 37 लोगों के फीडबैक के साथ रांची दूसरे स्थान पर रहा जबकि 10 हजार 497 फीडबैक के साथ जमशेदपुर को तीसरा स्थान मिला. पिछले दिनों जमेशदुपर पहले स्थान व धनबाद दूसरे नंबर पर था. 24 मार्च के बाद धनबाद लगातार आगे रहा और अव्वल हुआ. सोमवार की शाम सात बजे तक झारखंड में 1 लाख 5 हजार 615 नागरिकों ने फीडबैक दिया.
12500 अंकों का है सर्वेक्षण
इस बार सर्वेक्षण 12500 अंकों का है. इसमें 1300 अंक कचरा मुक्त शहर, 2500 अंक ओडीएफ प्लस व सेवन स्टार रेटिंग के हैं. इस सर्वेक्षण में सिटीजन फीडबैक के अंक अहम भूमिका निभायेगा. सिटीजन फीडबैक में आम जनता को दस सवालों का जवाब देना था.
दिल्ली की स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम धनबाद आ चुकी है
बतातें चले कि दिल्ली की स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम धनबाद आ चुकी है. पब्लिक व सामुदायिक शौचालय का सर्वेक्षण करने के लिए जल्द दिल्ली से टीम आयेगी. सर्वेक्षण रिपोर्ट के आधार पर देशभर के 4900 शहरों की रैंकिंग तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

