Dhanbad News: व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआइ की चिरकुंडा-बराकर शाखा को पीलीभीत में आयोजित जोनल अधिवेशन में 14 पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अधिवेशन 14-15 नवंबर को हुआ. कुमारधुबी क्लब में सोमवार की देर शाम प्रेस वार्ता में जेसीआइ की चिरकुंडा-बराकर शाखा अध्यक्ष प्रिया गढ़यान ने बताया कि चिरकुंडा-बराकर शाखा को 14 पुरस्कार मिले हैं. इसमें जेसीआइ का सबसे उत्कृष्ट पुरस्कार कमल पत्र भी शामिल है. पुरस्कार जोनल अधिकारी राहुल खरकिया ने प्रदान किया. वेस्ट जोनल ऑफिसर अवार्ड से राहुल खरकिया व राकेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया. इसके अलावा सामुदायिक विकास, लेडी जेसीआइ, काबिल प्रोजेक्ट, लोकल ऑर्गनाइजेशन सहित अन्य क्षेत्र में पुरस्कार मिला. उन्होंने कहा कि शाखा को मिले पुरस्कार से संगठन को नयी ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने कहा कि शाखा की ओर से चिरकुंडा शहीद चौक का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा. इसके लिए नप से अनुमति मिल गयी है. मौके पर पूनम खरकिया, नेहा तुलस्यान, पंकज अग्रवाल, अभिषेक गोयल, अभिषेक गढ़यान, साकेत तुलस्यान, उमंग अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, कीर्ति गोयल, नूपुर अग्रवाल, राहुल खरकिया, पंकज बंसल, दिप्ती अग्रवाल, परामा संघाई, डॉ सुमित संघाई आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

