Dhanbad News: पीएमश्री आदर्श मध्य विद्यालय राजगंज में गुरुवार को वार्षिकोत्सव सह सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक, नृत्य व नाट्य का मंचन किया. बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. छात्र अमन रवानी ने स्वागत भाषण दिया. प्रतिभागी सुहानी, सकीना, सिमरन, रानी, पूर्णिमा, चाहत, मनीषा, अनुष्का, पायल, सोनिया, खुशी, जीविका, अंकित, राखी व अंकिता ग्रुप का हिंदी, संताली, खोरठा व नागपुरी में कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत
सफल बनाने में शिक्षक श्रीनिवास माहथा, नागेश्वर प्रजापति, आफाजुद्दीन अंसारी, पूनम श्रीवास्तव, शाहिद अख्तर का योगदान रहा. कार्यक्रम में हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, सेवानिवृत शिक्षक मुंशी मांझी, पवन ठाकुर, गंगा पासवान, सीआरपी पवन कुमार, अध्यक्ष प्रियंका देवी, राघव मुंशी आदि थे. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक रामानंद पासवान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है