23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय टीम ने किया आयुष्मान आरोग्य सेंटर का निरीक्षण

टीम की पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आधार पर केंद्र में स्थायी डॉक्टर व सुविधाएं बहाल की जायेंगी

टीम की पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आधार पर केंद्र में स्थायी डॉक्टर व सुविधाएं बहाल की जायेंगी केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड के खड़काबाद स्थित आयुष्मान आरोग्य सेंटर का निरीक्षण किया. टीम ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इसके बाद टीम सर्टिफिकेट निर्गत करेगी. यदि सुविधाएं सकारात्मक रही तो यहां स्थायी चिकित्सक समेत अन्य सुविधाएं बहाल की जायेगी. यह टीम की रिपोर्ट के आधार पर तय होगी. सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन, गोविंदपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ विशेश्वर कुमार ने केंद्रीय टीम को केंद्र में मौजूद सुविधाओं से अवगत कराया. टीम में पश्चिम बंगाल की डॉ अनन्या घोषाल मुखर्जी, ओडिशा के डॉ कृष्णा शरण पाल आदि थे. टीम ने इस केंद्र में टीकाकरण, ओपीडी सेवा, फैमिली प्लानिंग, स्वच्छता प्रबंधन आदि की जानकारी ली. स्वास्थ्यकर्मियों व सहियाओं को कई दिशा-निर्देश दिय. इस दौरान ग्रामीणों में दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों की इलाज की व्यवस्था व एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि जिस तरह केंद्रीय टीम को दिखाने के लिए 105 तरह की दवाएं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी, वहां केंद्र में हमेशा होनी चाहिए. मौके पर डब्ल्यूएचओ के राज्य पदाधिकारी अमित तिवारी, सीएचओ रोहित कुमार, अस्पताल प्रबंधक वीणा कुमारी, प्रमोद कुमार, अंकिता टुडू, लेखा प्रबंधक अजीत कुमार, एएनएम देवंती देवी, उत्तम कुमार, पंकज कुमार, अश्विनी कुमार, उर्मिला कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें