-जीएसटी चोरी व आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) से जुड़ा है मामला-लोहा के कारोबार से जुड़े हैं व्यवसायी
-वित्तीय दस्तावेज, कंप्यूटर और लेन-देन से जुड़ी फाइलें ले गयी टीमधनबाद.
दिल्ली व बोकारो की सेंट्रल जीएसटी टीम ने गुरुवार को धनबाद व गोला में बड़ी कार्रवाई की. टीम ने गोला स्थित यश एलॉय फैक्ट्री व उनके डायरेक्टर के धनबाद के धैया स्थित आवास पर दबिश दी. सेंट्रल जीएसटी सुबह आठ बजे धैया स्थित आवास पहुंचा. इसके बाद गोला स्थित यश एलॉय फैक्ट्री गया.लगभग दस घंटे तक चली कार्रवाई
जांच के दौरान टीम ने वित्तीय दस्तावेज, कंप्यूटर और लेन-देन से जुड़ी फाइलों की गहन जांच की. यह कार्रवाई लगभग दस घंटे तक चली. सेंट्रल जीएसटी टीम में चार सदस्यीय अधिकारी आये थे, इसमें एक महिला अधिकारी भी शामिल थीं. विभागीय अधिकारियों ने अब तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि जांच के दौरान कर संबंधी अनियमितताओं के कुछ सुराग मिले हैं, जिनकी पुष्टि के लिए दस्तावेजों की आगे जांच की जा रही है. मामला आइटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) से जुड़ा है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी टीम ने कंपनी से जुड़े लेन-देन और टैक्स भुगतान से संबंधित रिकॉर्ड खंगाले हैं. यह भी संभावना जतायी जा रही है कि आने वाले दिनों में कंपनी से जुड़े अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी दबिश दे सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

