13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: डाककर्मी के आय की जानकारी जुटा रही है सीबीआइ

Dhanbad News: सीबीआइ की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) धनबाद ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में पोस्टल विभाग के पूर्व उप डाकपाल प्रभात रंजन के खिलाफ शनिवार को एफआइआर दर्ज कर लिया है.

अब सीबीआइ प्रभात रंजन के सभी आय के श्रोतो की जानकारी जुटा रहा है जबकि अभी तक उसके पास मिले राशि का पता लगा रहा है कि राशि कहां से आया और कौन दिया. इसके बाद सीबीआइ आगे की कार्रवाई करेगी. वहीं सूत्र बताते हैं कि प्रभात रंजन के पास अभी तक जितनी राशि मिली, उसके आय से बहुत ज्यादा है अब इसके अलावा चल संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. जिससे उसके आय का पूरा जानकारी मिल पायेगा.

भसोरेमंद सोर्स से मिली थी सूचना

प्रभात रंजन वर्तमान में पोस्टल असिस्टेंट (एलएसजी पीए) के पद पर कार्यरत हैं. उनकी तैनाती सेंट्रलाइज्ड डिलीवरी ऑफिस (सीडीओ) धनबाद हेड पोस्ट ऑफिस में है. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि प्रभात के खिलाफ एक भरोसेमंद सोर्स से सूचना मिली थी कि डाक विभाग का यह अधिकारी लंबे समय से अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर प्राथमिक सत्यापन के बाद इसे नियमित मामला (आरसी) में तब्दील किया गया. जांच में यह सामने आया कि प्रभात रंजन ने एक जनवरी 2015 से 13 फरवरी 2025 के बीच गैर-कानूनी तरीके से खुद को समृद्ध बनाया. साथ ही परिवार के सदस्यों के नाम पर भी चल-अचल संपत्तियां खड़ी की. सीबीआइ द्वारा तैयार किये गये विवरण के अनुसार एक जनवरी, 2015 से 13 फरवरी, 2025 में उनकी कुल आय 75 लाख 47 हजार 353 रुपये है. इसी अवधि में कुल खर्च 71 लाख 16 हजार 947 रुपये है. जिसमें बच्चों की शिक्षा, घरेलू खर्च, पारिवारिक जरूरतें और अन्य व्यय शामिल हैं. इस प्रकार पूरे दस वर्षों में आरोपी की संभावित बचत केवल 4 लाख 30 हजार 406 रुपये आंकी गयी है. जबकि, सीबीआइ जांच में पता चला है कि प्रभात रंजन की एक जनवरी 2015 को प्रारंभिक संपत्ति एक लाख छह हजार 557.93 रुपये थी. 13 फरवरी, 2025 को अंतिम संपत्ति का ब्योरा 96 लाख 73 हजार 794 रुपये है. इस तरह जांच अवधि में कुल अर्जित संपत्ति 95 लाख 67 हजार 236.07 रुपये पायी गयी. संभावित बचत घटाने के बाद आय से अधिक संपत्ति (डीए) की राशि 91,36,830.07 लाख रुपये निकलती है. जो आरोपी की कुल ज्ञात आय का 121.06 प्रतिशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel