Dhanbad News: केलियासोल के अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने पाथरकुआं के पंचायत समिति सदस्य लखन गोराईं, दयामय मंडल व बिमल गोराईं पर कार्यालय में घुस कर सरकारी काम में बाधा डालने व रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. इस संबंध में शिकायत की शिकायत के आधार पर कालूबथान ओपी में आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मामला दर्ज किया गया है. तीनों पर कार्यालय में प्रवेश कर रंगदारी मांगने, कागजात और फाइल फेंकने तथा बुरे परिणाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सीओ ने शिकायत में कहा है कि आरोपी गलत काम करने के लिए दबाव बना रहे थे. बिना पैसा दिये अंचल कार्यालय में नहीं होता है कोई काम : लखन गोराईं इधर, पंसस लखन गोराईं ने सीओ द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा कि कई माह से दाखिल-खारिज के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सीओ द्वारा दाखिल खारिज नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केलियासोल अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है. बिना पैसा दिये कोई काम नहीं होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है