Dhanbad News : लोयाबाद पुलिस ने न्यायालय में दायर सीपी केस के आधार पर बांसजोड़ा की मैत्रेयी गुप्ता की शिकायत पर सरायढेला के चार नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि उसके पति विकास गुप्ता के माध्यम से सरायढेला के दिवाकर पाल ने राजू सिंह नामक व्यक्ति को घर खरीदने के एवज में वर्ष 2022 में 31 लाख रुपए दिये थे. रुपये मिलने के बाद राजू सिंह फरार हो गया. उसके बाद दिवाकर पाल उसके पति से 31 लाख रुपए और 25 लाख रुपए ब्याज कुल 57 लाख रुपए की मांग करने लगा और नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा. दिवाकर पाल, शुक्ला पाल, कौशिक पाल, मनीषा पाल एवं तीन अज्ञात पर मारपीट, दुर्व्यवहार व घर से पैसे ले लेने संबंधित कांड अंकित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है