Dhanbad News : कार व बाइक की टक्कर में दो भाई व एक बहन घायल हो गये. बताया जाता है कि सोमवार की संध्या करीब पांच बजे स्पोर्ट्स हॉस्टल जाने वाले रास्ते पर एक रेस्टोरेंट के समीप कार संख्या डब्ल्यूबी 40 एएस 4198 ने बाइक को धक्का मार दिया गया. उससे बाइक सवार ईश्वर बाउरी उसका भाई अर्णव बाउरी व बहन अन्नू बाउरी (8) घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची अन्नू बाउरी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. बताया जाता है कि ईश्वर बाउरी अपनी बाइक से मैथन से अपने भाई अर्णव व अन्नू को ट्यूशन से अपने घर दुलालसोल ला रहा था. उसी दौरान कार ने बाइक को धक्का मार दिया, जिससे तीनों भाई-बहन घायल हो गये. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. इधर, मंगलवार के दिन में बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण मैथन ओपी पहुंचे और कार चालक के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज करायी. मैथन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

