Dhanbad News : झरिया कपड़ा पट्टी में व्यवसायियों की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से दामोदर नदी में प्लांटों द्वारा डाले गये विषैले तरल पदार्थ को लेकर चिंता जतायी गयी. व्यवसायियों ने कहा कि झरिया की लाखों जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे जमाडाकर्मियों ने समय रहते जलभंडारण कार्य रोक दिया. बैठक में लोगों ने प्रशासन से उन प्लांटों पर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. बैठक में उपेंद्र गुप्ता, शिव चरण शर्मा, श्रीकांत अंबष्ट, महेश त्यागी, मनोहर अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, राजेश शर्मा, अरुण जायसवाल, सुरेंद्र गुप्ता, नवीन शंकर केसरी, राजेश श्रीवास्तव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

