Dhanbad News : मैथन ओपी क्षेत्र की प्रोफेसर कॉलोनी के युवक मिथुन कुमार प्रसाद (25) का शव मिलने के बाद स्थानीय पुलिस उसके दोनों दोस्त मयंक उर्फ गोलू एवं प्रियेश से पूछताछ कर रही है. पुलिस अभी तक इस मामले में कोई ठोस नतीजा पर नहीं पहुंच पायी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मिथुन के शरीर पर चोट के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चोट का निशान आया है. घटना के दिन वह रात तक अपने दोस्तों के साथ था. इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है. सीसीटीवी फुटेज में झगड़ा झंझट की कोई बात समझ में नहीं आ रही है. आखिरकार उसकी मृत्यु कैसे हुई पुलिस से इसकी गहन जांच पड़ताल कर रही है. एसडीपीओ रजत माणिक बाखला पूरे मामले का मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मिथुन के दोस्तों ने पूछताछ में अभी तक ऐसी कोई बात नहीं बतायी है, लेकिन उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच पड़ताल जारी है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

