29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर 15 को तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा

भाजपा धनबाद महानगर एवं ग्रामीण इकाई की संयुक्त बैठक मंगलवार को हुई. इसमें 15 मई को तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की गयी.

धनबाद.

भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर व ग्रामीण इकाई की संयुक्त बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय व ग्रामीण अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने संयुक्त रूप से की. बैठक में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की ऐतिहासिक सफलता पर गौरव व्यक्त किया गया. वहीं 15 मई की सुबह 9:30 बजे तिरंगा यात्रा निकालने की घोषणा की गयी. तिरंगा यात्रा कंबाइंड बिल्डिंग गांधी चौक से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक पर समाप्त होगी. भाजपा महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. अब हमारा कर्तव्य है कि हम इस वीरता को जन-जन तक पहुंचाये. ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने कहा कि 15 मई की तिरंगा यात्रा राष्ट्र के प्रति एकजुटता का प्रदर्शन होगी. बैठक में सत्येंद्र कुमार, मानस प्रसून, तारा देवी, विकास महतो, राजकुमार अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, धनेश्वर महतो, मनोज मिश्रा, विष्णु त्रिपाठी, अजय निषाद, शेखर सिंह, बीरेंद्र हांसदा, महेश पासवान, रीता यादव, राजकिशोर जेना, मोहन कुंभकार, बलदेव महतो, नरेंद्र त्रिवेदी, नित्यानंद मंडल (भाजयुमो अध्यक्ष) पुरषोत्तम रंजन, राजाराम दत्ता, सूरज पासवान, तमाल राय, सनी रवानी, शिवांश श्रीवास्तव आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel