Dhanbad News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर बीआइटी सिंदरी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा शुक्रवार को टग ऑफ वार (रस्साकशी) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छात्रा वर्ग में उत्पादन इंजीनियरिंग ने कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग को हराया, वहीं सिविल इंजीनियरिंग ने केमिकल इंजीनियरिंग को पराजित किया. छात्र वर्ग में एमटेक ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग को, केमिकल इंजीनियरिंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (इसीइ) को, और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ने कंप्यूटर साइंस को शिकस्त दी. आरंभ बीआइटी सिंदरी के डायरेक्टर पंकज कुमार राय एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर प्रो अरविंद कुमार, प्रो आरके वर्मा, प्रो ओम प्रकाश, प्रो संजय उरांव, प्रो कुलदीप कुमार, प्रो विजय कुमार बेसरा मौजूद रहे. स्पोर्ट्स क्लब के प्रेसिडेंट करण कुमार, वाइस प्रेसिडेंट हर्षिका कुमारी, सिक्योरिटी प्रभारी राहुल कुमार और क्लब के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

